Buzzing Stocks: सिर्फ 2 महीने में 621% चढ़ा इस टेक्सटाइल कंपनी का शेयर, अब स्टॉक स्पिल्ट और बोनस शेयर जारी करने की है तैयारी

Alstone Textiles के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 10 नवंबर को बैठक होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Alstone Textiles के शेयरों का भाव करीब 2 महीने में 17.35 रुपये से 125.15 रुपये पर पहुंच गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टेक्सटाइल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी एलस्टोन टेक्सटाइल्स (Alstone Textiles) अपने शेयरधारकों को जल्द ही स्टॉक स्पिल्ट के साथ बोनस शेयर का सौगात दे सकती है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 10 नवंबर को बैठक होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share) को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।

    3 मुद्दों पर विचार करेगा बोर्ड

    कंपनी ने बताया, "हम आपको सूचित करना चाहता हैं कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 10 नवंबर 2022 को बैठक होनी है। बैठक के दौरान तीन मुद्दों पर विचार किया जाएगा। पहला, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू शेयरों में विभाजित करना। दूसरा कंपनी के अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी करना और तीसरा, बोनस शेयर की घोषणा करना।"

    लगा 5% का अपर सर्किट


    स्टॉक स्पिल्ट और बोनस शेयर के लिए बोर्ड की बैठक बुलाए जाने की खबर आने के बाद शुक्रवार 21 अक्टूबर को Alstone Textiles के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसकी कीमत अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 125.15 पर पहुंच गई है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 155 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- RIL Q2 Preview: नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 12% बढ़त की उम्मीद, रिटेल और टेलीकॉम में भी दिखेगी तेजी

    2 महीने में दिया 621.33% का रिटर्न

    Alstone Textiles के शेयरों में बीएसई पर पहली बार करीब 2 महीने पहले 26 अगस्त को शुरु हुआ था। उस वक्त इसके शेयरों की कीमत महज 17.35 रुपये थी, जो अब बढ़कर 125.15 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह सिर्फ पिछले 2 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 621.33 फीसदी का तगड़ा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी

    कंपनी के शेयरों में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लगते हुए देखा जा रहा है। इस तेजी के दम पर Alstone Textiles के शेयरों में सिर्फ पिछले 5 दिनों में 21.50 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 176.27 फीसदी का धांसू इजाफा हुआ है। यह कंपनी कॉटन, वूलन, आर्ट सिल्क, नेचुरल सिल्क, रेडी-टू-वियर अपैरल, होजरी, सिंथेटिक फाइबर और फैब्रिक और मिक्स्ड फैब्रिक जैसे टेक्सटाइल का कारोबार करती है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।