Get App

Multibagger IPO: दो साल में 219% का मजबूत रिटर्न, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

Multibagger IPO: ग्लोबल हेल्थ को नवंबर 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 2205.57 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसका प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर था। पिछले दो सालों में इसने अपने आईपीओ प्राइस से 219 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 11:04 PM
Multibagger IPO: दो साल में 219% का मजबूत रिटर्न, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
मेदांता हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव बने हुए हैं।

Multibagger Stock: मेदांता हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव बने हुए हैं। दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि हाल ही में हुए करेक्शन के चलते यह शेयर आकर्षक हो गया है। ग्लोबल हेल्थ के शेयरों में 21 नवंबर को 1.28 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1072.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 28,800 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1513.75 रुपये और 52-वीक लो 872.05 रुपये है।

कैसे रहे Global Health के तिमाही नतीजे

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 4.5 फीसदी बढ़कर 130.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पुराने और नए अस्पतालों से अधिक रेवेन्यू के साथ-साथ अधिक मरीजों की संख्या के चलते फायदा हुआ। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 125.2 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही में हॉस्पिटल चेन का रेवेन्यू 12.7 फीसदी बढ़कर 975 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए Ebitda सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 247 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में Ebitda मार्जिन 25.3 फीसदी रहा। 30 सितंबर 2024 के अंत में कंपनी का नेट कैश सरप्लस 719 करोड़ रुपये था। ग्लोबल हेल्थ ने सभी मोर्चों पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका मुख्य कारण सभी नेटवर्क हॉस्पिटल्स में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें