Get App

24 रुपये का शेयर पहुंचा ₹600 के पार, बस 5 साल में दिया 2,300% का बपंर रिटर्न, अभी और कितना दम बाकी?

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 24 रुपये से बढ़कर आज 600 रुपये के पार पहुंच गया। निवेशकों को इस दौरान 2,343.52 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इसमें शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 24 लाख रुपये होती

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 11:44 PM
24 रुपये का शेयर पहुंचा ₹600 के पार, बस 5 साल में दिया 2,300% का बपंर रिटर्न, अभी और कितना दम बाकी?
RVNL का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब बढ़कर 1.23 लाख करोड़ तक पहुंच गया है

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 24 रुपये से बढ़कर आज 600 रुपये के पार पहुंच गया। निवेशकों को इस दौरान 2,343.52 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इसमें शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 2,343.52 फीसदी बढ़कर 24 लाख रुपये से अधिक हो गई होती। सिर्फ 2024 में अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 230 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी इसने 1 लाख रुपये को करीब 3.3 लाख रुपये बना दिया है।

इस बीच आज 30 अगस्त को RVNL के शेयरों का भाव पहली बार बढ़कर 600 रुपये के पार चला गया। कंपनी के शेयर आज NSE पर 4.10 फीसदी उछलकर 603.55 रुपये के बाव पर बंद हुए। इस तेजी के पीछे कंपनी का पटेल इंजीनियरिंग के साथ किया गया एक समझौता (MoU) रहा। RVNL का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब बढ़कर 1.23 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

टेक्निकल इंडिकेटर्स के हिसाब से RVNL का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 55.6 पर है, जो बताता है कि यह स्टॉक न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। इसके अलावा, RVNL के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो एक पॉजिटिव संकेत है।

क्‍या है ब्रोकरेज की राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें