RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 24 रुपये से बढ़कर आज 600 रुपये के पार पहुंच गया। निवेशकों को इस दौरान 2,343.52 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इसमें शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 2,343.52 फीसदी बढ़कर 24 लाख रुपये से अधिक हो गई होती। सिर्फ 2024 में अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 230 फीसदी का रिटर्न दिया। यानी इसने 1 लाख रुपये को करीब 3.3 लाख रुपये बना दिया है।