Waree Renewable Shares: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार 13 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2% तक उछल गए। कंपनी ने बताया कि उसे 52.6 मेगावॉट पीक (MWP) सोलर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला है और इस प्रोजेक्ट के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में तेजी आई थी। हालांकि कंपनी कारोबार के अंत इस तेजी को बरकरार नहीं रख सकी और बीएसई पर इसके शेयर 0.38 फीसदी बढ़कर 1,238.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।
शेयर बाजार की जिन कंपनियों ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है, उनमें से एक वारी रिन्यूएबल भी है। आज से करीब 3 साल पहले, 11 सितंबर 2020 को बारी रिन्यूएबल का एक शेयर बीएसई पर 15.40 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा था, जो अब बढ़कर 1,238.80 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर का भाव करीब 7,944 फीसदी बढ़ा है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 7,944 फीसदी बढ़कर 80.44 लाख रुपये हो गई होती।
Waree Renewable के शेयरों का हालिया प्रदर्शन भी काफी मजबूत है। बस पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 153.88 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले 2 साल में इसने करीब 580 पर्सेंट का धांसू रिटर्न दिया है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, वारी ग्रुप की कंपनी है, जो सोलर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेगमेंट में कारोबार करती है। कंपनी ओनरशिप, फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ सोलर प्रोजेक्ट्स के संचालन से जुड़ी सेवाएं भी देती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।