Coffee Day Enterprises के शेयरों में आज 13 सितंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक इस समय 51.30 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कॉफी डे ग्लोबल और इंडसइंड बैंक ने 13 सितंबर को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई पीठ को बताया कि दोनों ने एक समझौता कर लिया है। इसके तहत दोनों पक्षों ने दिवालियापन मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में तुफानी तेजी आई है।
11 अगस्त को NCLT ने कॉफी डे ग्लोबल को दिवाला प्रक्रिया में शामिल करने की अनुमति देने वाले आदेश पर रोक लगा दी थी। NCLT ने कहा कि उसे कुछ विवादास्पद प्वाइंट्स मिले हैं जिन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और इंडसइंड बैंक को दो हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने 20 जुलाई को इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपये के डिफ़ॉल्ट का आरोप लगाते हुए याचिका दायर करने के बाद कैफे कॉफी डे चेन चलाने वाली कॉफी डे ग्लोबल को दिवालिया घोषित कर दिया था।
पिछले हफ्ते, एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज ने 228.45 करोड़ रुपये के कथित डिफ़ॉल्ट के लिए इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड की धारा 7 के तहत कॉफी डे के खिलाफ एक आवेदन भी दायर किया था। कॉफ़ी डे ग्लोबल ने कहा कि वह उचित कानूनी सलाह ले रहा है और इस मामले में अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले एक महीने में 40 फीसदी की दमदार रैली आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 57 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल में निवेशकों को 22 फीसदी का नुकसान हुआ है।