Nifty Outlook: 20 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: बुधवार की तेज रिकवरी के बाद अब सवाल यह है कि 20 नवंबर को निफ्टी किस दिशा में उछलेगा या फिसलेगा। क्या 26,400 का बड़ा स्तर टूटेगा, या सपोर्ट फिर से मार्केट की रफ्तार रोक देगा? एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।
HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी फिलहाल 26,100 के बेहद अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है।
Nifty Outlook: मंगलवार को दबाव झेलने के बाद निफ्टी ने बुधवार को मजबूत रिकवरी की। इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से तेज उछला और 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद लगभग तुरंत ही खरीदारी लौट आई और पूरी सेशन में मोमेंटम बना रहा। दिन के अंत में निफ्टी 26,053 पर 143 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीत को लेकर बढ़ी उम्मीदों से जुड़ी रही।
अब गुरुवार 20 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।
किन स्टॉक्स में दिखी तेजी और गिरावट
निफ्टी के गेनर्स में Max Healthcare, और आईटी दिग्गज HCL Tech व Infosys सबसे आगे रहे। दूसरी ओर Tata Motors Passenger Vehicles, Coal India और Maruti पर दबाव देखा गया।
सेक्टर्स की बात करें तो आईटी, पीएसयू बैंक और बैंक निफ्टी में मजबूती रही। सिर्फ ऑयल एंड गैस, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स 0.21% चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43% गिरा यानी ब्रॉडर मार्केट का रुख मिला-जुला रहा।
ग्लोबल मार्केट की नजरें आगे क्या देखेंगी
वैश्विक बाजार अब UK और यूरोप के CPI डेटा, और कल आने वाले अहम अमेरिकी जॉब्स डेटा पर नजर रखे हैं। Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार में धीरे-धीरे ऊपर की ओर रुझान रहने की उम्मीद है। लेकिन, ग्लोबल मैक्रो इवेंट्स और भारत–अमेरिका ट्रेड डील के फेज-1 को लेकर सतर्कता बनी रहेगी।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
मार्केट के लिहाज से एनालिस्ट मानते हैं कि अब बुल्स ने फिर से बढ़त हासिल कर ली है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में निकट भविष्य में 26,300-26,400 तक ऊपर जाने की गुंजाइश दिख रही है। LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक इंडेक्स 26,200-26,350 की ओर बढ़ सकता है, जबकि नीचे 25,850 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।
HDFC Securities के ही नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी फिलहाल 26,100 के बेहद अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है। अगर यह लेवल साफ तौर पर टूट गया, तो इंडेक्स 26,277 के ऊपर नए ऑल-टाइम हाई की ओर जा सकता है। नीचे की तरफ आज का लो 25,856 पहला सपोर्ट है और इसके बाद बड़ा सपोर्ट 24,740 पर माना जा रहा है।
बैंक निफ्टी का हाल
बैंक निफ्टी ने भी शुरुआती कमजोरी से तेज रिकवरी दिखाई। इंट्राडे में 58,689 के लो को छूने के बाद इंडेक्स उछलकर 59,216 पर बंद हुआ, जो 0.54% की बढ़त है। यह सत्र के दौरान एक नया हाई भी बनाकर आया। इंडेक्स ने 59,000-59,100 के मजबूत रेजिस्टेंस बैंड को निर्णायक तौर पर तोड़ा, जो पिछले दो सत्रों से मार्केट को रोक रहा था।
SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, इस ब्रेकआउट से पता चलता है कि बैंक निफ्टी में मजबूत खरीदी और बुलिश सेंटिमेंट वापस लौट आया है। अब अगला बड़ा रेजिस्टेंस 59,400-59,500 पर है। अगर 59,500 के ऊपर मजबूती बनी रही, तो इंडेक्स सीधे 60,000 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर 58,600-58,700 पर सपोर्ट देखा जा रहा है।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।