Get App

Multibagger Stock: तीन साल में 850% का मजबूत रिटर्न, कंपनी ने QIP से जुटाए 96 करोड़ रुपये

Multibagger Stock: जनवरी 2022 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 1.56 रुपये थी, कि आज के समय में बढ़कर 14.88 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब तीन साल की अवधि में 850 फीसदी का रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 10:08 PM
Multibagger Stock: तीन साल में 850% का मजबूत रिटर्न, कंपनी ने QIP से जुटाए 96 करोड़ रुपये
Multibagger Stock: गुजरात टूलरूम के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Multibagger Stock: गुजरात टूलरूम के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। BSE पर यह स्टॉक 14.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से 95.66 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कंपनी द्वारा 2 महीने के अंतराल में की गई दूसरी ऐसी घोषणा है। इसके पहले कंपनी ने अक्टूबर में भी 11.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 50 करोड़ रुपये का QIP पूरा किया था। कंपनी का मार्केट कैप 345.31 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 45.97 रुपये और 52-वीक लो 10.75 रुपये है।

कंपनी ने QIP से जुटाए 96 करोड़ रुपये

गुजरात टूलरूम के हालिया QIP में ₹95.66 करोड़ जुटाए गए, जिसमें ब्रिज इंडिया फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को हिस्सेदारी आवंटित की गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि QIP के लिए इश्यू प्राइस 13.30 रुपये प्रति शेयर (प्रति शेयर 12.30 रुपये प्रीमियम सहित) था।

कंपनी का फाइनेंशियल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें