सेंसेक्स और निफ्टी में 13 नवंबर को लगातार चौथे दिन तेजी है। सेंसेक्स सुबह 59.38 अंकों की तेजी के साथ 84,525.89 पर खुला। इसके बाद यह 84,630.86 के हाई तक गया। निफ्टी 30.3 अंकों की बढ़त के साथ 25,906.10 पर खुला और फिर 25,925.60 के हाई तक गया। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेज में आईटी, ऑयल एंड गैस, FMCG और केमिकल्स को छोड़कर अन्य सभी में तेजी है। मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा है।
