Get App

Share Markets News: शुरुआती गिरावट के बाद हरे निशान में लौटे सेंसेक्स और निफ्टी, IT स्टॉक्स फिसले

Share Markets News: इससे पहले आईटी शेयरों ने लगातार 3 दिन तेजी देखी थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाने के लिए और ज्यादा ट्रिगर्स की जरूरत है। एक दिन पहले NSE निफ्टी 180.85 अंक चढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:03 AM
Share Markets News: शुरुआती गिरावट के बाद हरे निशान में लौटे सेंसेक्स और निफ्टी, IT स्टॉक्स फिसले
मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में 13 नवंबर को लगातार चौथे दिन तेजी है। सेंसेक्स सुबह 59.38 अंकों की तेजी के साथ 84,525.89 पर खुला। इसके बाद यह 84,630.86 के हाई तक गया। निफ्टी 30.3 अंकों की बढ़त के साथ 25,906.10 पर खुला और फिर 25,925.60 के हाई तक गया। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेज में आईटी, ऑयल एंड गैस, FMCG और केमिकल्स को छोड़कर अन्य सभी में तेजी है। मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा है।

एक दिन पहले BSE सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ था। NSE निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 1,750.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,127.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाने के लिए और ज्यादा ट्रिगर्स की जरूरत है। बिहार चुनाव के नतीजों को बाजार द्वारा काफी हद तक पचा लिया गया है। इसलिए ऐसे कोई राजनीतिक ट्रिगर नहीं हैं जो बाजार को बहुत ऊपर ले जा सकें। लेकिन अगर वास्तविक चुनाव परिणाम एग्जिट पोल से अलग निकले तो स्थिति बदल सकती है।

IT स्टॉक्स की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें