Get App

Cochin Shipyard Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 8% टूटे, मुनाफा 43% गिरा, प्रोविजंस 4 गुना बढ़ा

Cochin Shipyard Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में गुरुवार को 8% तक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। कोचिन शिपयार्ड ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% घटकर 107.5 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:24 AM
Cochin Shipyard Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 8% टूटे, मुनाफा 43% गिरा, प्रोविजंस 4 गुना बढ़ा
Cochin Shipyard Shares: कोचिन शिपयार्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है

Cochin Shipyard Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में गुरुवार को 8% तक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। कोचिन शिपयार्ड ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% घटकर 107.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 189 करोड़ रुपये था।

वहीं कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर ₹951 करोड़ रह गया। जबकि कोटक सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के रेवेन्यू में 10% की सालाना ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई थी।

मुनाफे और मार्जिन पर गहरी मार

कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी सितंबर तिमाही के दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 71% घटकर ₹56 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹196 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 5.9% पर आ गया, जो पिछले साल 17.87% था। जबकि ब्रोकरेज ने कंपनी के EBITDA में 12% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था, लेकिन वास्तविक नतीजे उससे काफी कमजोर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें