Multibagger Stock : एल्यूमीनियम और अलॉय कंडक्टर बनाने वाली कंपनी अपार इंडस्ट्रीज (APAR Industries) एक मल्टीबैगर स्टॉक है। कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग चार गुना बढ़ गया है। FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 193.83 फीसदी बढ़कर 242.73 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 82.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
अपार इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए 400 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में शेयरधारकों को प्रति शेयर 40 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4.35 फीसदी की तेजी रही और यह NSE पर 3,064 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,681.11 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 384 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
मार्च 2023 तिमाही में कंपनी ने 4099.26 करोड़ रुपये का नेट इनकम दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 3021.31 करोड़ रुपये के नेट इनकम से 35.68 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का EPS 63.43 रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही के दौरान 21.59 रुपये से 193.79 फीसदी अधिक है।
पूरे FY23 में कैसा रहा प्रदर्शन
FY23 में कंपनी की नेट इनकम 14389.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह FY22 में दर्ज 9349.06 करोड़ रुपये से 53.92 फीसदी अधिक है। अपार इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट FY23 में 148.40 फीसदी बढ़कर 637.72 करोड़ रुपये हो गया। FY22 में यह आंकड़ा 256.73 करोड़ रुपये था। FY23 में कंपनी का EPS 166.64 रुपये रहा, जो FY22 में 67.09 रुपये से 148.38 फीसदी अधिक है।