Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3000000, केवल एक साल में 180% चढ़ा शेयर

ASM Technologies Share Return: कंपनी का मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपये है। केवल एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत सस्ता हो चुका है। कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा USA, सिंगापुर, ब्रिटेन, कनाडा, मैक्सिको और जापान में भी है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 37.32 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
ASM Technologies का शेयर 24 जनवरी 2025 को BSE पर 1299.15 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: एक ​स्मॉलकैप स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में 43 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक का सफर तय किया है। यानि कि 2900 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न। इतना ही नहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 180 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। हम बात कर रहे हैं ASM Technologies की। यह कंपनी इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट R&D के लिए कंसल्टिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज देती है। इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी। कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा USA, सिंगापुर, ब्रिटेन, कनाडा, मैक्सिको और जापान में भी है।

इसकी सर्विसेज में ऑटोमेशन सॉल्यूशंस, कॉम्प्रोमाइज असेसमेंट, डिजिटल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग सर्विसेज, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, रोबोटिक्स, प्रोडक्ट लाइफ साइकिल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), वर्चुअल रिएलिटी/ऑगमेंटेड रिएलिटी, सस्टेंनेंस लाइफ साइकिल और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेबिलिटीज शामिल हैं।

5 साल में 2 लाख के बनाए 60 लाख


ASM Technologies का शेयर 24 जनवरी 2025 को BSE पर 1299.15 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 24 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत 43.06 रुपये थी। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 2917 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक एक भी शेयर बेचा नहीं होगा तो उसका इनवेस्टमेंट 15 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का अमाउंट 30 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का अमाउंट 60 लाख रुपये हो गया होगा।

1864 रुपये तक जा चुका है शेयर

BSE की मानें तो कंपनी का मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपये है। केवल एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत सस्ता हो चुका है। ASM Technologies में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,864 रुपये 24 सितंबर 2024 को ​छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 450 रुपये 6 फरवरी 2024 को देखा।

Multibagger Stock: सिर्फ एक साल में 3000% रिटर्न, ₹1 लाख के बने ₹3100000

ASM Technologies की वित्तीय स्थिति

ASM Technologies का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 37.32 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 5.43 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 6.25 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 122.28 करोड़ रुपये, मुनाफा 3.69 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.44 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।