Credit Cards

Multibagger Stock: 4 साल में 4200% का तगड़ा रिटर्न, अब बोनस शेयर पर जल्द फैसला लेगी कंपनी

पिछले 6 महीने में BigBloc Construction ने 62 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 73 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 1175 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में इसके निवेशकों को 4200 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Jul 08, 2024 पर 10:47 PM
Story continues below Advertisement
स्मॉलकैप कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के बोर्ड की बैठक 19 जुलाई को होने वाली है।

स्मॉलकैप कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के बोर्ड की बैठक 19 जुलाई को होने वाली है। कंपनी इस बैठक में बोनस इश्यू पर फैसला लेगी। यह है मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 8 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 3.35 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 261.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1853.93 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 284 रुपये और 52-वीक लो 137.55 रुपये है।

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का बोर्ड ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। कंपनी की मौजूदा शेयर कैपिटल 14.14 करोड़ रुपये है, जो 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 7.07 करोड़ इक्विटी शेयरों में डिवाइड है। अगर बोनस को मंजूरी मिल जाती है, तो इसका भुगतान कंपनी के रिजर्व से किया जाएगा, जो 89.87 करोड़ रुपये है।

BigBloc Construction का फाइनेंशियल


वित्त वर्ष 2024 में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने 31 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि FY23 में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 243.22 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 200.11 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 21% अधिक है। इस दौरान कंपनी का EBITDA 56.15 करोड़ रुपये रहा, जो 12.29% की वृद्धि है।

कैसा रहा है BigBloc Construction के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में BigBloc Construction के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 62 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 73 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 1175 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में इसके निवेशकों को 4200 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

बोनस शेयर क्यों जारी किया जाता है?

एक कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर इसलिए जारी करती है ताकि स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाई जा सके, साथ ही इसका मकसद स्टॉक की कीमत को कम करके उसे निवेशकों के लिए अफोर्डेबल बनाना भी होता है। बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए गए फुली पेड एडिशनल शेयर होते हैं।

जब कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो उसके शेयरधारकों को उन्हें प्राप्त करने के लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं उठानी पड़ती है। आपको मिलने वाले बोनस शेयरों की संख्या आपके पास पहले से मौजूद फर्म के शेयरों की संख्या पर निर्भर करती है। फर्म द्वारा तय रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर रखने वाले सभी शेयरधारक बोनस शेयरों के लिए पात्र हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।