Credit Cards

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹1.37 करोड़, 1 साल में 937% भागा शेयर

City Pulse Multiplex Share Price: कंपनी में ​सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.61 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा 57.88 लाख रुपये रहा

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
City Pulse Multiplex का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये है।

Multibagger Share: WOW सिने पल्स ब्रांड नेम के तहत मल्टीप्लेक्स ऑपरेट करने वाली कंपनी के शेयर ने 4 साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। शेयर की कीमत 13620 प्रतिशत मजबूत हुई है। इतना ही नहीं केवल एक साल में शेयर 937 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। स्टॉक का नाम है सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स। कंपनी मल्टीप्लेक्सेज और डिजिटल मीडिया कंटेंट के बिजनेस में है। इसका WOWPLEX नाम से एक ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म भी है। इसके अलावा यह फूड एंड बेवरेजेस, फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और अलाइड सर्विसेज में भी है।

कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर ने 2 साल में 1200 प्रतिशत और 3 साल में 1600 प्रतिशत की तेजी देखी है। साल 2025 में अब तक शेयर की कीमत 27 प्रतिशत चढ़ी है।

4 साल पहले 10 रुपये का भी नहीं था City Pulse Multiplex


सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का शेयर 10 मार्च 2025 को BSE पर 1234.80 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 12 मार्च 2021 को शेयर 9 रुपये का था। इसका मतलब हुआ 4 साल में लगभग 13620 प्रतिशत रिटर्न। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश आज की तारीख में 34 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 68 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 1.37 करोड़ रुपये हो गया होगा।

सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,321 रुपये है, जो 5 मार्च 2025 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 115 रुपये 13 मार्च 2024 को देखा गया। कंपनी में ​सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

फरवरी में 21 महीनों की सबसे धीमी रफ्तार से बढ़े डीमैट अकाउंट, बाजार के करेक्शन ने घटाया ट्रेडर्स का उत्साह

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 58 लाख रुपये

सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.61 करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में 58.71 लाख रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 57.88 लाख रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही में 24.54 लाख रुपये रहा था। खर्च लगभग 94 लाख रुपये के रहे, जो सितंबर तिमाही में लगभग 31 लाख रुपये के थे। सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का बोर्ड 12 मार्च को एक मीटिंग करने वाला है। इसमें I.T.Company को खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह कंपनी कई भाषाओं में लिटरेचर की ऑनलाइन एक्सेस उपलब्ध कराती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।