Get App

Multibagger Stock : इस स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 10 साल में 225 गुना बढ़ा पैसा

Multibagger Stock : जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.07 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 690 रुपये पर पहुंच गई है। यानी पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों का पैसा करीब 225 गुना बढ़ा है। अगर आपने 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख रुपये हो जाती

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:37 PM
Multibagger Stock : इस स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 10 साल में 225 गुना बढ़ा पैसा
अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (DSSL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (DSSL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। आज 15 जनवरी को इस स्टॉक में 0.94 फीसदी की गिरावट आई है और यह 688.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी को हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस माइक्रो कैप कंपनी का मार्केट कैप 873.73 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 847 रुपये और 52-वीक लो 283.30 रुपये है।

DSSL को BHEL से मिला नया ऑर्डर

DSSL को हाल ही में BHEL से 137 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। कंपनी ने बताया कि उसे पूरे भारत में ऑफिस/फैक्ट्री के लिए डेस्कटॉप, वर्कस्टेशन, एलईडी प्रोजेक्टर और यूपीएस सहित हाई परफॉर्मेंस वाले डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन के लिए यह ऑर्डर मिला है। BHEL सबसे बड़ी सरकारी पावर जनरेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी है। 1964 में स्थापित इस कंपनी का आत्मनिर्भर भारत में भी अहम योगदान है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें