Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो LT Foods के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस राइस मिलिंग कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। आज 5 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 2.88 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 173.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,031.78 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 194.15 रुपये और 52-वीक लो 90.11 रुपये है।
एलटी फूड्स लिमिटेड को उम्मीद है कि कंपनी के विस्तार में कन्वीनियंस और हेल्थ फूड प्रोडक्ट एरिया से मदद मिलेगी। कंपनी के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार अरोड़ा के मुताबिक अगले पांच साल में उन्हें कंपनी की 8 से 10 फीसदी बिक्री इसी बाजार से होने की उम्मीद है।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 29.8 फीसदी हो गई। एलटी फूड्स का राजस्व पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले वर्ष की तुलना में PAT 44 फीसदी बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गया।
स्टॉक एक्सचेंजों के पास उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार प्रमोटरों के पास कारोबार का 51 फीसदी हिस्सा है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड के पास पब्लिक स्टॉक का 2.84 फीसदी और विदेशी निवेशकों के पास 5.93 फीसदी हिस्सा है। इसके अलावा, कंपनी का 16.13 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के पास है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में LT Foods के शेयरों में करीब 75 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 50 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले 3 सालों में इसने करीब 250 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, निवेशकों को पिछले दस सालों में कंपनी के शेयरों से लगभग 2250 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।