Happiest Minds Stock Price: एक साल में इस टेक कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले साल सितंबर में Happiest Minds के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। 17 सितंबर 2020 को Happiest Minds के शेयरों की लिस्टिंग 351 रुपए पर हुई थी। जबकि 1 सितंबर को Happiest Minds के शेयर 1418 रुपए पर बंद हुए।
