Get App

Multibagger Stock: एक साल में 341 रुपए से 1440 रुपए का हुआ ये शेयर, क्या आपने भी इसमें निवेश किया था?

Happiest Minds के शेयरों ने पिछले एक साल में 300% से ज्यादा रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2021 पर 2:12 PM
Multibagger Stock: एक साल में 341 रुपए से 1440 रुपए का हुआ ये शेयर, क्या आपने भी इसमें निवेश किया था?

Happiest Minds Stock Price: एक साल में इस टेक कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले साल सितंबर में Happiest Minds  के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। 17 सितंबर 2020 को  Happiest Minds के शेयरों की लिस्टिंग 351 रुपए पर हुई थी। जबकि 1 सितंबर को Happiest Minds के शेयर 1418 रुपए पर बंद हुए।

अगर आपने  पिछले साल सितंबर में Happiest Minds के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 4 लाख रुपए हो जाते। हालांकि पिछले तीन दिनों से Happiest Minds  के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। Happiest Minds के शेयर अपने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

पिछले एक साल में दूसरी आईटी कंपनियों के मुकाबले Happiest Minds के शेयरों का रिटर्न देखें तो यह सबसे ऊपर है। इस एख साल में TCS के शेयरों का रिटर्न 65% रहा। वहीं इंफोसिस के शेयरों ने 82.38% का रिटर्न दिया है। इस दौरान विप्रो का रिटर्न 135.48 फीसदी और HCL का रिटर्न 65% रहा।

हालांकि Happiest Minds के नतीजे उसके शेयरों के प्रदर्शन से मेल नहीं खाते हैं। जून 2021 तिमाही में Happiest Minds की आमदनी 41 फीसदी बढ़कर 331 करोड़ रही। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट एकसाल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 28.23% गिरकर 48.78 करोड़ रुपए से घटकर 35.01 करोड़ रुपए रह गई।

दिसंबर 2020 तिमाही के बाद कंपनी के नतीजे कमजोर आ रहे हैं। फिस्कल ईयर 2021 की चौथी तिमाही में Happiest Minds का प्रॉफिट घटकर 36.92 करोड़ रुपए रह गया था जो तीसरी तिमाही में 36.92 करोड़ रुपए था।

17 सितंबर 2020 को Happiest Minds के शेयर BSE पर 111% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस 165-166 रुपए था जबकि लिस्टिंग 351 रुपए पर हुई थी। लिस्टिंग के दिन इंट्राडे में Happiest Minds के शेयर 12.53% बढ़े थे। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें