Multibagger Stock: देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया (Saregama India) के शेयर इस साल बुरी तरह पिटे हैं। हालांकि ढाई साल में इसने जमकर रिटर्न दिया है और आगे भी एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का रूझान देख रहे हैं। निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। सारेगामा के शेयरों में आज मामूली तेजी दिख रही है और पिछले एक महीने में यह करीब 2 फीसदी कमजोर हुआ है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने पिछले महीने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है, यह मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी 383.35 रुपये (Saregama India Share Price) के भाव पर हैं।
32 महीने में 18 गुना बढ़ा दी पूंजी
सारेगामा इंडिया के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 21.81 रुपये के भाव पर थे। 32 महीने में यह करीब 18 गुना की उछाल के साथ अभी 383.55 रुपये के भाव (Saregama India Share Price) पर मिल रहा है। पिछले साल 28 दिसंबर 2021 को यह 548.70 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद कारोबार में सुस्ती के चलते शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और 26 सितंबर 2022 तक यह 37 फीसदी टूटकर 346.55 रुपये के भाव पर फिसल गया। यह 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद सारेगामा के शेयरों की खरीदारी फिर बढ़ी और अब तक यह 11 फीसदी रिकवर हो चुका है।
सारेगामा (पुराना नाम ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया) देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी है जिसके पास अलग-अलग भाषाओं के 1.42 लाख गानों के राइट्स हैं। म्यूजिक के अलावा यह टीवी सीरियल्स, कम बजट वाली फिल्में, वेब सीरीज बनाती है। इसके अलावा यह आर्टिस्ट और इवेंट मैनेजमेंट कारोबार में भी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट्स का आकलन है कि डिजिटल मोनेटाइजेशन की ग्रोथ बेहतर दिख रही है। इसके अलावा वेब सीरीज, आर्टिस्ट मैनेजमेंट में भी मौके हैं। इन सब बातों को देखते हुए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 460 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।