RR Kabel IPO: वायर-केबल बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, अगले साल मई में सेबी के पास जमा करेगी कागजात

RR Kabel IPO: वायर, केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स (FMEG) बनाने वाली दिग्गज कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
RR Kabel लगातार लगातार आगे बढ़ रही है।

RR Kabel IPO: वायर, केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स (FMEG) बनाने वाली दिग्गज कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए कंपनी अगले साल मई में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती कागजात यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है। सेबी की मंजूरी मिलने के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ उसके अगले साल यानी वर्ष 2024 के अक्टूबर-दिसंबर के बीच में खुल सकता है। हालांकि यह बाजार की तत्कालीन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि आईपीओ कब लॉन्च किया जाए।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

आरआर काबेल आरआर ग्लोबल की इलेक्ट्रिकल कांग्लोमेरेट है। इसकी दुनिया भर के 90 से अधिक देशों में मौजूदगी है। कंपनी घरों, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रीमियम वायर और केबल की बड़ी रेंज पेश करती है। कंपनी के कारोबार की बात करें तो आरआर ग्लोबल के एमडी और ग्रुप हेड श्रीगोपाल काबरा ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष में रेवेन्यू 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। पिछले वित्त वर्ष में इसने 4800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था। अब कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक टर्नओवर को लगभग दोगुना कर 11 हजार करोड़ रुपये तक ले जाने का है।


Multibagger Stock: 14 साल में 16100% मिला रिटर्न, इस कंपनी में अब भी दिख रहा दम, चेक करें अपने पोर्टफोलियो में

RR Kabel लगातार कर रही अपना विस्तार

आरआर काबेल लगातार आगे बढ़ रही है। इस साल अप्रैल में आरआर काबेल ने ल्यूमिनस (Luminous) के होम इलेक्ट्रिकल कारोबार को श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) से खरीद लिया था। कंपनी ने उम्मीद जताई थी कि इस सौदे से देश में तेजी से बढ़ रहे होम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में इसकी स्थिति मजबूत होगी। काबरा का कहना है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में एफएमईजी की कंपनी के कारोबार में 13-14 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।