Multibagger Stock: महज 37 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Multibagger Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयरों की हालत कुछ समय से पतली है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसके शेयर इतनी तेज ऊपर चढ़े हैं कि निवेशकों को महज 37 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। ऐसा करने में कंपनी ने बहुत अधिक समय भी नहीं लिया

अपडेटेड Jan 26, 2023 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
Texmaco के शेयर 27 सितंबर 2002 को महज 21 पैसे में मिल रहे थे। अब यह 27638 फीसदी ऊपर 58.25 रुपये के भाव में है यानी कि 21 साल से भी कम समय में 277 गुना की तेजी से इसने 37 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक्समैको (Texmaco) के शेयरों की हालत इस समय काफी पतली है। पिछले पांच दिनों में यह दो फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि लॉन्ग टर्म में तो इसने भर-भरकर रिटर्न दिया है। इसने महज 37 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अभी की बात करें तो इसके शेयरों में दबाव दिख रहा है लेकिन बुधवार को यह कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी ग्रीन जोन में बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.27 फीसदी टूटकल 60,205.06 पर बंद हुआ लेकिन टेक्समैको 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 58.25 रुपये (Texmaco Share Price) पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 742.26 करोड़ रुपये है।

    37 हजार के निवेश पर Texmaco ने बनाया करोड़पति

    टेक्समैको के शेयर 27 सितंबर 2002 को महज 21 पैसे में मिल रहे थे। अब यह 27638 फीसदी ऊपर 58.25 रुपये के भाव में है यानी कि 21 साल से भी कम समय में 277 गुना की तेजी से इसने 37 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि लॉन्ग टर्म में ही निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है बल्कि कम टाइमफ्रेम में भी इसने बंपर रिटर्न दिया है। पिछले साल 15 फरवरी 2022 को यह 50 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाज महज दो महीने में ही यह 64 फीसदी उछलकर 82.25 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी कायम नहीं रह सकी और अब तक यह 29 फीसदी टूट चुका है।


    Earthstahl & Alloys IPO: 27 जनवरी को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट में दमदार रुझान, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    Texmaco Infrastructure & Holdings Limited की शुरुआत 1939 में केके बिरला ग्रुप के एक हिस्से के तौर पर Texmaco के रूप में हुई थी। वर्ष 2010 में इसके कारोबार को बांटकर इसके हैवी इंजीनियरिंग और स्टील फाउंड्री बिजनेस के मुख्य कारोबार को अलग कर Texmaco Rail & Engineering Limited नाम से एक अलग कंपनी बनाई गई। वहीं Texmaco Infrastructure & Holdings Limited को Adventz Group बैनर के तहत लाया गया। यह रीयल एस्टेट, मिनी हाइडेल पॉवर और इंवेस्टमेंट्स कारोबार में है। कंपनी की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह पश्चिम बंगाल में एक मिनी हाइडेल ऑपरेट करती है। जल्द ही यह दिल्ली और कोलकाता के रीयल एस्टेट सेक्टर में एंट्री मारने की तैयारी कर रही है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 26, 2023 7:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।