Multibagger Stock: 2 साल में 3 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

KEI Industries भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रिकल केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह विभिन्न औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले केबल और वायर्स का निर्माण करती है। 1968 में स्थापित, यह कंपनी बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो KEI Industries के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। पिछले दो सालों में इस कंपनी के शेयरों में तीन गुना उछाल आया है। आज 30 दिसंबर को यह स्टॉक BSE पर 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 4347.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 41541 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5040.40 रुपये और 52-वीक लो 2822.15 रुपये है।

KEI Industries का टेक्निकल्स

टेक्निकल्स की बात करें तो KEI Industries के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.5 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। इस शेयर का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम वोलैटिलिटी दिखाता है। यह शेयर 5 डे, 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।


KEI Industries पर ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को KEI Industries के शेयरों को Buy रेटिंग दी है। उसने शेयर में करीब 19% की तेजी की उम्मीद है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 5150 रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा, "FY25-27 के दौरान कंपनी की राजस्व/EBITDA/EPS की CAGR लगभग 17%/24%/22% रहने की संभावना है। इसके अलावा, कंपनी का शेयर FY26E/FY27E EPS पर 49x/40x के मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहा है, जो आकर्षक है।"

हालांकि, ब्रोकरेज ने कुछ प्रमुख जोखिम भी बताए हैं, जिनमें सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कमी, कच्चे माल की कीमतों में हायर वोलैटिलिटी, ग्लोबल फैक्टर्स के चलते निर्यात के प्रभावित होने की आशंका और सेक्टर में हायर कैपिसिटी जुड़ने से कंपटीशन बढ़ना शामिल है।

KEI Industries का फाइनेंशियल

KEI Industries का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 10.3 फीसदी बढ़कर 154.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 140.3 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 17.2% बढ़कर 2279.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1945 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 10.42% सालाना आधार पर घटकर 9.7% रह गया। EBIDTA पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 202.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.1% बढ़कर 220.5 करोड़ रुपये हो गया।

KEI Industries का कारोबार

KEI Industries भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रिकल केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह विभिन्न औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले केबल और वायर्स का निर्माण करती है। 1968 में स्थापित, यह कंपनी बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

कंपनी पावर केबल्स और वायर्स के निर्माण, बिक्री और विपणन के क्षेत्र में सक्रिय है। यह कई तरह के केबल्स बनाती है, जिनमें लो टेंशन (LT) केबल्स, हाई टेंशन (HT) केबल्स, एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (EHV) केबल्स, कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन केबल्स, स्पेशल्टी केबल्स, इलास्टोमेरिक/रबर केबल्स, सबमर्सिबल केबल्स, फ्लेक्सिबल और हाउस वायर्स और वाइंडिंग वायर्स शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।