Credit Cards

5 साल में पहले 6,683% उछला शेयर, फिर 4 महीने में आधा हो गया भाव, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

Kernex Microsystems India Share Return: एक साल में केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया का शेयर 44 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 36.80 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
Kernex Microsystems India के शेयर की कीमत BSE पर 25 अप्रैल को 785.55 रुपये पर थी।

Multibagger Share:  केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 6600 प्रतिशत से भी अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले 2 साल में ही इसके शेयरों में लगभग 200 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इस कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला थम गया। पिछले 4 महीनों में इसका लगभग आधा हो चुका है। इसके चलते जिन निवेशकों ने हाल के महीनों में इस शेयर में निवेश किया है, उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

यह कंपनी सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सर्विसेज की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इन्हें रेलवे को बेचती है। इसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर 29 अप्रैल को 755.75 रुपये पर थी।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 46.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सिर्फ पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 7.68 फीसदी टूटा है।


हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 5,396.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश लगभग 55 लाख रुपये हो गया होगा।

3 महीनों में Kernex Microsystems India 36 प्रतिशत चढ़ा

वहीं पिछले एक साल में केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया का शेयर 41.69 प्रतिशत मजबूत हुआ है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 1.41 लाख रुपये हो गई होगी।

कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल करीब 1,263.66 करोड़ रुपये है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,584 रुपये है, जो 17 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 333.55 रुपये 12 जून 2024 को देखा गया।

कंपनी ने आखिरी बार साल 2012 में 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। बोनस शेयरों की घोषणा आखिरी बार साल 2007 में हुई थी। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 10 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर​ मिला था।

Laurus Labs के शेयर में आगे आ सकती है 20% तक तेजी, ब्रोकरेज से मिली BUY रेटिंग

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 7 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Kernex Microsystems India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 36.80 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 7.14 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.26 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 19.30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।