Multibagger Share: इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी केपीआईटी टेक्नोलोजिज के शेयर ने 4 जुलाई को अपना रिकॉर्ड हाई छुआ। शेयर बीएसई पर 1741.15 रुपये पर क्लोज हुआ। यह शेयर एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। केपीआईटी टेक्नोलोजिज का शेयर 22 अप्रैल 2019 को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर 105 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 1558 प्रतिशत मजबूत हुई है।
वहीं पिछले 4 साल के अंदर इसने 2773 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 3 जुलाई 2020 को बीएसई पर शेयर की कीमत 60.6 रुपये थी। इस भाव पर अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका पैसा बढ़कर लगभग 14.36 लाख रुपये हो गया होगा। अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो अमाउंट करीब 28.73 लाख रुपये में तब्दील हो गया होगा।
एक साल में शेयर ने 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। KPIT Technologies का मार्केट कैप 47700 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 39.47 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 59.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Q4 में KPIT Technologies को कितना मुनाफा
केपीआईटी टेक्नोलोजिज दुनिया की दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन पार्टनर के तौर पर काम करती है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी ने 546.22 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 81.71 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में केपीआईटी टेक्नोलोजिज का रेवेन्यू 2,016.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 326.83 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।