Credit Cards

Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने 9 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Multibagger Stock: पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने वाली दिग्गज शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से शानदार तेजी दिख रही है

अपडेटेड Nov 23, 2022 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shipbuilders की शुरुआत 1934 में हुई थी और यह रक्षा मंत्रालय के तहत आती है।

Multibagger Stock: पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने वाली दिग्गज शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से शानदार तेजी दिख रही है। महज नौ महीने में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 4 लाख रुपये से अधिक बना दिया। आज 23 नवंबर को भी इसमें शानदार खरीदारी दिख रही है और शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 913.85 रुपये के रिकॉर्ड भाव (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में सुस्ती आई है और फिलहाल यह 894.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इस साल 24 फरवरी को कंपनी के शेयर 224 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद खरीदारी बढ़ी और आज 23 नवंबर को यह 913.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी महज नौ महीने में ही निवेशकों की पूंजी 308 फीसदी बढ़ गई। इसका मार्केट कैप 18,048.23 करोड़ रुपये है।

Stock Market News: रबी की बुवाई ने बढ़ाई मांग, फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी, 12% तक उछले भाव


दो साल पहले शेयरों की लिस्टिंग

मझगांव डॉक के शेयर करीब दो साल पहले 12 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। 444 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत निवेशकों को 145 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे और लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसने 216.65 रुपये का हाई छुआ था। अब यह 913.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी महज दो साल में 530 फीसदी से अधिक बढ़ गई। इसका आईपीओ 157.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Chai Point का दो साल में आएगा आईपीओ, चाय का 'OYO' बना रही है कंपनी

Mazagon Dock Shipbuilders के बारे में डिटेल्स

मझगांव डॉक की शुरुआत 1934 में हुई थी और यह रक्षा मंत्रालय के तहत आती है। इसका काम रक्षा मंत्रालय के लिए वॉरशिप्स और सबमरीन को बनाना और उनकी रिपेयरिंग करना है। इसके अलावा यह कार्गो शिप्स, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसेल्स, ड्रेजर्स, वॉटर टैंकर्स इत्यादि बनाती है। भारतीय नेवी के लिए डिस्ट्रॉयर्स और कंवेंशनल सबमरीन बनाने वाली यह इकलौती शिपयार्ड है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।