Credit Cards

Stock Market News: रबी की बुवाई ने बढ़ाई मांग, फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी, 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव

Stock Market News: रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बेहतर मांग को देखते हुए खाद कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ रही है। इसके चलते आज इंट्रा-डे में शेयर 12 फीसदी से अधिक उछल गए

अपडेटेड Nov 23, 2022 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि फूड सिक्योरिटी पर अधिक जोर के चलते खाद इंडस्ट्री बूम कर रही है और इसमें आगे भी तेजी का काफी स्कोप है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market News: रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बेहतर मांग को देखते हुए खाद कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ रही है। इसके चलते आज बुधवार 23 नवंबर को इंट्रा-डे में शेयर 12 फीसदी से अधिक उछल गए। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers-RCF), नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers-NFL), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat State Fertilizers & Chemicals-GSFC), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals-GNFC), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers & Chemicals) और जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) के शेयर 5-12 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं सेंसेक्स महज 0.17 फीसदी उछला है।

    Jet Airways में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट, एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर भाव

    12 साल के हाई पर RCF


    इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आरसीएफ के शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 12 साल के रिकॉर्ड हाई 116.50 रुपये पर पहुंच गए। यह नवंबर 2010 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है। इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 29 अक्टूबर्स को बैठक होनी है जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। सितंबर तिमाही में सरकारी खाद कंपनी आरसीएफ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 117.9 करोड़ रुपये से 261.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेशनल फर्टिलाइजर्स में 10 फीसदी, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स में 5 फीसदी,

    गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स में 6 फीसदी, चम्बल फर्टिलाइजर्स में 6 फीसदी और जुआरी एग्रो केमिकल्स में भी 6 फीसदी की तेजी दिख रही है।

    Chai Point का दो साल में आएगा आईपीओ, चाय का 'OYO' बना रही है कंपनी

    खाद कंपनियों में क्यों है तेजी का रूझान

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि फूड सिक्योरिटी पर अधिक जोर के चलते खाद इंडस्ट्री बूम कर रही है और इसमें आगे भी तेजी का काफी स्कोप है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक चीन दुनिया का 40 फीसदी फॉस्फेट निर्यात करता है और फिलहाल इसकी सप्लाई टाइट है तो भारत में खाद कंपनियों के लिए यह बेहतर मौका है। इसके अलावा बैलेंस्ड प्लांट न्यूट्रीशन (एनपीके रेशियो (4:2:1 v/s मौजूदा 7:3:1) ने भी ग्रोथ का स्कोप बेहतर किया है। इसके अलावा सबसे अहम ये है कि इस बार मानसून समय पर रहा जिसते चलते खाद की मांग बेहतर रहने के आसार हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।