Credit Cards

Multibagger Stock : 3 साल में 1 लाख के बन गए 4300000 रुपये, इस पेनी स्टॉक ने तय किया ₹0.36 से ₹15.62 तक का सफर

अप्रैल 2020 में इसके एक शेयर की कीमत महज 0.36 रुपये थी। जो कि आज के समय में बढ़कर 15.62 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि अगर आपने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगा दिए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 43 लाख रुपये हो जाती

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
मल्टीबैगर शेयर वो स्टॉक होते हैं जिनके ज़रिए आप कम समय में भी भारी-भरकम रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

Multibagger Stock : मल्टीबैगर शेयर वो स्टॉक होते हैं जिनके ज़रिए आप कम समय में भी भारी-भरकम रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश होती है। हालांकि, इनमें रिस्क भी काफी ज्यादा होता है। अगर आप भी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो मरकरी मेटल्स (Mercury Metals) पर नज़र रख सकते हैं। इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले 6 महीने में ही 190 फीसदी चढ़ चुका है। बीते शुक्रवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी की रैली देखी गई थी।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

Mercury Metals के शेयरों ने पिछले एक महीने में 10 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 190 फीसदी चढ़ चुका है। इसके शेयरों में इस साल अब तक 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है। लॉन्ग टर्म में तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को अविश्वसनीय मुनाफा कराया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 1580 फीसदी मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 3 सालों में यह शेयर 4238 फीसदी चढ़ चुका है।


3 साल में 43 गुना बढ़ गया पैसा

पिछले तीन सालों में Mercury Metals के निवेशकों का पैसा 43 गुना बढ़ा है। अप्रैल 2020 में इसके एक शेयर की कीमत महज 0.36 रुपये थी। जो कि आज के समय में बढ़कर 15.62 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि अगर आपने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगा दिए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 43 लाख रुपये हो जाती।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Apr 08, 2023 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।