Credit Cards

Multibagger Stock: 5 साल में 17200% का बंपर रिटर्न, ₹1 लाख के बना दिए ₹1 करोड़ से ज्यादा

MIC Electronics Share Return: MIC Electronics का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है। शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.51 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे सामने आना अभी बाकी है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
MIC Electronics LED डिस्प्ले, लाइटिंग सॉल्यूशंस, टेलिकॉम इक्विपमेंट और सॉफ्टवेयर की एक ​बड़ी मैन्युफैक्चरर है।

Multibagger Share: दिवाली पर एक ऐसा शेयर ढूंढ रहे हैं, जिसने निवेशकों को कम वक्त के अंदर मोटा रिटर्न दिया हो तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एक स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में 17200 प्रतिशत रिटर्न देकर निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना दिया है। यही नहीं साल 2024 में अब तक शेयर 156 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है और कंपनी का नाम है MIC Electronics

कंपनी LED डिस्प्ले, लाइटिंग सॉल्यूशंस, टेलिकॉम इक्विपमेंट और सॉफ्टवेयर की एक ​बड़ी मैन्युफैक्चरर है। साथ ही मेडिकल इक्विपमेंट जैसे ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स और बैटरी भी प्रॉड्यूस करती है। MIC Electronics के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी होते हैं और इसकी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके और अन्य देशों में मौजूदगी है।

5 साल में ₹0.5 से ₹86.51 पर पहुंचा MIC Electronics शेयर


MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत 5 साल पहले बीएसई पर 0.5 रुपये थी। 28 अक्टूबर 2024 को शेयर की कीमत 86.51 रुपये पर है। इस तरह रिटर्न हुआ 17202 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 17 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 34 लाख रुपये से ज्यादा, 50000 रुपये का निवेश 86 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 1.70 करोड़ रुपये हो गया होगा।

Bandhan Bank के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 10% उछली; Q2 नतीजों से ब्रोकरेज खुश

अपर प्राइस बैंड किया हिट

MIC Electronics का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है। एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत कमजोर हुई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 28 अक्टूबर को शेयर ने बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 86.54 रुपये पर अपर प्राइस बैंड हिट किया। लेकिन सर्किट नहीं लगा। शेयर 86.51 रुपये पर बंद हुआ है।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, MIC Electronics का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 10.72 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा लगभग 2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के वित्तीय नतीजे सामने आना अभी बाकी है।

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹43 लाख, साल 2024 में अब तक 250% उछला शेयर

अक्टूबर महीने की शुरुआत में कंपनी को ईस्टर्न रेलवे जोन की मालदा डिवीजन से एक वर्क ऑर्डर मिला था। इसकी वैल्यू 1,21,90,343.51 रुपये या 1.22 करोड़ रुपये है। वर्क ऑर्डर को 6 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।