Bandhan Bank के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 10% उछली; Q2 नतीजों से ब्रोकरेज खुश

Bandhan Bank Share Price: सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 6094.53 करोड़ रुपये हो गई। मैक्वेरी ने बंधन बैंक के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा ने शेयर को 'न्यूट्रल' कॉल में अपग्रेड किया है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
बंधन बैंक के दूसरी तिमाही नतीजों से ब्रोकरेज इंप्रेस हैं। शेयर की कीमत 250 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

Bandhan Bank Stock Price: बंधन बैंक के शेयरों में 28 अक्टूबर को 10 प्रतिशत की शानदार तेजी आई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की दमदार परफॉरमेंस ने शेयर में जान फूंकी। तिमाही के दौरान बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 937.44 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 721.16 करोड़ रुपये था। ब्याज से आय बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी।

बंधन बैंक का शेयर बीएसई पर 28 अक्टूबर को पिछले बंद भाव से लगभग 11 प्रतिशत उछाल के साथ 187 रुपये के हाई तक गया और अपर प्राइस बैंड को टच कर गया लेकिन सर्किट नहीं लगा। कारोबार बंद होने पर शेयर 10 प्रतिशत बढ़त के साथ 185 रुपये पर सेटल हुआ। साल 2024 में अब तक शेयर 24 प्रतिशत कमजोर हुआ है। शेयर ने बीएसई पर 4 जनवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 263.15 रुपये क्रिएट किया था।

Q2 में इनकम और NPA कैसे रहे


सितंबर 2024 तिमाही में Bandhan Bank की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 6094.53 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 5032.19 करोड़ रुपये थी। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया और 30 सितंबर 2024 तक ग्रॉस एनपीए, ग्रॉस एडवांसेज का 4.68 प्रतिशत रहा। एक साल पहले यह 7.32 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी घटकर नेट एडवांसेज के 1.29 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 30 सितंबर 2023 तक यह 2.32 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

Bank of Baroda का शेयर 6% उछला, अच्छे Q2 नतीजों और तगड़ी एसेट क्वालिटी से बढ़ी खरीद

आगे 250 रुपये तक जा सकता है शेयर

बंधन बैंक के दूसरी तिमाही नतीजों से ब्रोकरेज इंप्रेस हैं। मैक्वेरी ने बंधन बैंक के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर में आगे 35 प्रतिशत की तेजी आने का संकेत देता है। मौजूदा वैल्यूएशंस को देखते हुए एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि ग्रोथ और रिटर्न-ऑन-एसेट (RoA) ट्राजेक्टरी के कारण रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल प्रतीत होता है।

जेफरीज ने भी बंधन बैंक के शेयर पर 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखते हुए 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। दूसरी ओर नोमुरा ने शेयर को 'न्यूट्रल' कॉल में अपग्रेड करते हुए 180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Orient Electric के शेयर को लगे पंख, 20% तेजी के बाद लगा अपर सर्किट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 28, 2024 1:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।