Bank of Baroda Stock Price: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 28 अक्टूबर को अच्छी खरीद हुई, जिससे कीमत इंट्राडे में करीब 6 प्रतिशत तक चढ़ गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बैंक के अच्छे वित्तीय प्रदर्शन ने सेंटिमेंट को बूस्ट किया। बैंक ऑफ बड़ौदा की एसेट क्वालिटी 10 साल में सबसे अच्छी दर्ज की गई है। सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5237.93 करोड़ रुपये रहा। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 28 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 241.15 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 253.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 249.90 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 263.45 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 27 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 39.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 10.6 प्रतिशत बढ़कर 35444.70 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग एक्सपेंस सालाना आधार पर बढ़कर 7326.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 6982.13 करोड़ रुपये पर थे। बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर कम होकर 2.50 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 3.32 प्रतिशत था। नेट एनपीए गिरकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर के लिए 270 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "होल्ड" कॉल बरकरार रखी है। HSBC को FY25-27 में स्थिर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी की उम्मीद है। साथ ही यह भी मानना है कि क्रेडिट कॉस्ट नॉर्मलाइजेशन रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को प्रभावित कर सकता है।
दूसरी ओर नोमुरा ने 290 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है। नोमुरा को FY25-27 के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 1.1 प्रतिशत के RoA और 15-16 प्रतिशत के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का अनुमान है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।