Orient Electric Stock Price: होम अप्लायंसेज कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर में 28 अक्टूबर को 20 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। सितंबर 2024 तिमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत कम होकर 10.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 18.45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 16.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 660.15 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 566.90 करोड़ रुपये था।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह बढ़त के साथ 214.70 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत उछला और 252.35 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
एक सप्ताह में Orient Electric शेयर 12% चढ़ा
पिछले एक सप्ताह में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 31 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 297.15 रुपये देखा था।
Orient Electric का सितंबर 2024 तिमाही में EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortisation) सालाना आधार पर 72.5 प्रतिशत बढ़कर 35.7 करोड़ रुपये रहा। Ebitda margin 175 bps के सुधार के साथ 5.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 210 bps की वृद्धि के साथ 32.4 प्रतिशत हो गया। कंपनी के अप्लायंसेज सेगमेंट में अच्छी डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई, जिसमें वॉटर हीटर, कूलर और किचन अप्लायंसेज के मजबूत प्रदर्शन और ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स चैनल्स में मजबूत त्योहारी बिल्डअप का योगदान रहा।
FY25 की पहली छमाही में कैसी रही परफॉरमेंस
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम होकर 24.78 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 38.14 करोड़ रुपये था। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1415.01 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में रेवेन्यू 1272.53 करोड़ रुपये था।