DLF Stock Price: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड के शेयर में 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 8 प्रतिशत तक तेजी दिखी। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजों से मार्केट पार्टिसिपेंट्स खुश हैं और शेयर में खरीद बढ़ी। सितंबर 2024 तिमाही में DLF का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।
बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह DLF का शेयर बढ़त के साथ 786.45 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक उछला और 839.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 823.15 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 854.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
तिमाही नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली ने DLF के शेयर के लिए इक्वलवेट रेटिंग जारी की है। साथ ही टारगेट प्राइस 910 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जरूरी मंजूरियों को हासिल करने में देरी के कारण सितंबर तिमाही में कंपनी की प्री-सेल्स उम्मीदों से कम रही। बाजार का ध्यान अब इस तिमाही में LUX5 प्रोजेक्ट के लॉन्च पर है। डीएलएफ को वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने का भरोसा है। ब्रोकरेज ने कहा कि LUX5 प्रोजेक्ट का ग्रॉस मार्जिन 70 प्रतिशत है, इससे DLF के ग्रोथ मार्जिन को 40 प्रतिशत से ऊपर बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।
नुवामा ने 1,081 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' कॉल की सिफारिश की है। नुवामा के एनालिस्ट्स के अनुसार, DLF चल रहे सेक्टर कंसोलिडेशन की एक प्रमुख लाभार्थी बनकर उभर रही है। यह एक आकर्षक रेंटल पोर्टफोलियो समेटे हुए है, जो महामारी के बावजूद लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा कंपनी के पास एक नई बैलेंस शीट है, जो बेहतर कैश फ्लो जनरेट कर सकती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।