IndiGo का शेयर धड़ाम, 8% लुढ़का; Q2 के घाटे ने कराई बिकवाली

IndiGo Share Price: नुवामा ने इंडिगो के शेयर को डाउनग्रेड कर 'होल्ड' रेटिंग दी है। वहीं गोल्डमैन सैक्स और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी की है। पिछले एक सप्ताह में इंडिगो का शेयर 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Q2 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज इंडिगो के शेयर को लेकर बुलिश हैं।

Indigo Stock Price: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 28 अक्टूबर को बीएसई पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के खराब वित्तीय नतीजों ने शेयर में बिकवाली को ट्रिगर किया। सितंबर 2024 तिमाही में इंडिगो को 986.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 188.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। EBITDA घटकर 2434 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA मार्जिन भी कम होकर 14.3 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 16969.6 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई पर सुबह इंडिगो का शेयर लाल निशान में 4108.80 रुपये पर खुला। इसके बाद गिरावट और बढ़ी और शेयर पिछले बंद भाव से 13.4 प्रतिशत तक गिरकर 3778.50 रुपये के लो तक चला गया।कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 4015.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

घाटे के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश


Q2 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज Indigo के शेयर को लेकर बुलिश हैं। इसकी वजह हेल्दी डिमांड, और रणनीतिक साझेदारियों और लॉयल्टी प्रोग्राम्स के जरिए अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बेहतर बनाने की कंपनी की कोशिशें हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडिगो के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी की है, साथ ही प्रति शेयर 5,200 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।

गोल्डमैन सैक्स ने भी इंडिगो के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी की है। लेकिन टारगेट प्राइस को 4,800 रुपये प्रति शेयर पर एडजस्ट किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की दूसरी तिमाही की प्रति शेयर आय (EPS) और प्रॉफिट बिफोर टैक्स अनुमान से कम रहे। इसमें विदेशी मुद्रा प्रभाव शामिल नहीं हैं।

Deepak Builders & Engineers India ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 2% डिस्काउंट पर लिस्ट

नुवामा ने घटाई रेटिंग

इस बीच नुवामा ने शेयर को डाउनग्रेड कर 'होल्ड' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के EBITDAR अनुमानों में क्रमशः 14 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की कटौती करते हुए और टारगेट प्राइस को घटाकर 4,415 रुपये कर दिया है। नुवामा ने कहा, "निकट भविष्य का आउटलुक चुनौतीपूर्ण लग रहा है क्योंकि क्षमता वृद्धि, मांग वृद्धि से आगे निकल रही है, जिससे PRASK प्रभावित हो रहा है। मौजूदा वैल्यूएशन सहायक नहीं हैं लेकिन पॉजिटिव फैक्टर्स, रिस्क रिवॉर्ड को संतुलित बनाते हैं।"

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।