Deepak Builders & Engineers India ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 2% डिस्काउंट पर लिस्ट

Deepak Builders & Engineers India IPO Listing: IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 78 करोड़ रुपये जुटाए। जून 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,380.4 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 66 प्रतिशत प्रोजेक्ट रेलवे सेगमेंट से हैं। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया IPO को 41.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement

Deepak Builders & Engineers India Share Listing: ​कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों की 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर NSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 203 रुपये से 1.4 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्ट हुआ। BSE पर शेयर 2.2 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्ट हुआ।

बाद में शेयर में तगड़ी गिरावट आई। कारोबार बंद होने पर शेयर बीएसई पर अपने ओपनिंग प्राइस से 18 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 161.90 रुपये पर सेटल हुआ। एनएसई पर यह 19.50 प्रतिशत गिरकर 161 रुपये पर सेटल हुआ।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का 260 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हो गया। IPO को 41.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के​ लिए रिजर्व हिस्सा 82.47 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 39.79 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 13.91 गुना भरा था।


IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के प्रमोटर दीपक कुमार सिंघल और सुनीता सिंघल हैं। कंपनी एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, हॉस्पिटल, स्टेडियम, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और अन्य निर्माण गतिविधियों में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों पर और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Waaree Energies IPO Listing: ₹1503 के शेयर की 70% प्रीमियम पर एंट्री, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

Deepak Builders & Engineers India की वित्तीय स्थिति

Deepak Builders & Engineers India का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में 19 प्रतिशत बढ़कर 516.74 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 182 प्रतिशत बढ़कर 60.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 106.34 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 14.21 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।