Multibagger Stock: ₹2600 करोड़ तक के बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद

NHPC के शेयरों ने 15 जुलाई 2024 को 118.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने हाई से अब भी करीब 27 फीसदी नीचे है। इसका 52-वीक लो 58.35 रुपये है। पिछले कुछ समय से NHPC के शेयर दबाव में हैं

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
NHPC के शेयरों में आज 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई।

Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने रिवाइज्ड बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने आज 9 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 86.76 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 87150 करोड़ रुपये है।

NHPC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया प्लान

एनएचपीसी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि योजना के हिस्से के रूप में कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से अन-सिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कनवर्टिबल, नॉन-कम्युलेटिव बॉन्ड जारी करके ₹2600 करोड़ तक जुटाने का इरादा रखती है।


ब्रोकरेज फर्म ने NHPC में तेजी की जताई उम्मीद

एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। CLSA ने इस शेयर को अपग्रेड करते हुए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-29 के दौरान ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है और हाइड्रो सेक्टर में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी। टारगेट प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।

दूसरी ओर, जेएम फाइनेंशियल ने एनएचपीसी को 108 रुपये के टारगेट प्राइस पर 'खरीदने' की सलाह दी है। वहीं, वेंचुरा सिक्योरिटीज का टारगेट प्राइस के मुताबिक अगले दो वर्षों में एनएचपीसी का शेयर डबल हो सकता है।

NHPC के शेयरों का प्रदर्शन

एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों ने 15 जुलाई 2024 को 118.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने हाई से अब भी करीब 27 फीसदी नीचे है। इसका 52-वीक लो 58.35 रुपये है।

पिछले कुछ समय से NHPC के शेयर दबाव में हैं और पिछले 6 महीने में इसमें करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 31 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 37 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसने 291 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 09, 2024 10:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।