Multibagger Share: डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी का शेयर 4 वर्ष पहले 12 रुपये के लेवल पर था। आज यह मल्टीबैगर 1792 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है। इस तरह निवेशकों को 4 वर्षों में लगभग 14600 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है। यह स्टॉक है Nibe Limited। कंपनी साल 2005 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग के कारोबार में है।
Nibe Limited लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ी सेवाएं देती है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आदि के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का निर्माण भी करती है। कंपनी का मार्केट कैप 2400 करोड़ रुपये के करीब है।
4 साल में ₹10000 के बने ₹14 लाख से ज्यादा
NIBE Ltd के शेयर की कीमत 8 नवंबर, 2024 को बीएसई पर 1847.65 रुपये थी। 9 नवंबर 2020 को शेयर 12.57 रुपये पर था। इस तरह 4 साल में शेयर से रिटर्न बना लगभग 14600 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का अमाउंट 29 लाख रुपये, 50000 रुपये का अमाउंट 73 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
साल 2024 में शेयर अब तक 180% से ज्यादा चढ़ा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 11 नवंबर को NIBE Ltd के शेयर में 3 प्रतिशत गिरावट है और शेयर 1792.30 रुपये पर है। साल 2024 में शेयर अब तक 180 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। 2 सप्ताह में कीमत 13 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत NIBE
NIBE Ltd के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे 13 नवंबर को जारी होंगे। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 109.28 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.86 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 279 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।