NMDC Stock Price: पीएसयू NMDC Ltd जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे आज 11 नवंबर को जारी करने वाली है। बोर्ड की मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इस डेवलपमेंट से पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 234.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 227.15 रुपये के लो तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 232.95 रुपये पर सेटल हुआ।
NMDC Limited का पुराना नाम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन था। यह सरकारी कंपनी आयरन ओर, रॉक, जिप्सम, मैग्नेसाइट, डायमंड, टिन, टंगस्टन, ग्रेफाइट, कोयला आदि के एक्सप्लोरेशन में है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 5,377.80 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,983.97 करोड़ रुपये था।
16 साल बाद मिलेगा बोनस शेयर
यह 16 साल में पहली बार है, जब कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इससे पहले साल 2008 में NMDC ने हर एक मौजूदा शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। कंपनी ने 2016, 2019 और 2020 में शेयर बायबैक किया था।
एक साल में NMDC शेयर 38% मजबूत
पिछले एक साल में NMDC के शेयर की कीमत 38 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर NMDC शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 286.35 रुपये है, जो 21 मई 2024 को क्रिएट हुआ था। निचला स्तर 161.45 रुपये है, जो 10 नवंबर 2023 को देखा गया था। अपर प्राइस बैंड 259.20 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 212.10 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।