Multibagger Stock: केवल 3 साल में मिला 3800% से ज्यादा रिटर्न, 5 साल में ₹1.50 लाख के बने ₹1 करोड़

Onix Solar Energy Share Return: कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ओनिक्स सोलर एनर्जी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 5.73 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 63 लाख रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 3.16 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Onix Solar Energy का शेयर BSE पर शुक्रवार, 14 फरवरी को 444.10 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: ऐसा कौन है जो अमीर बनने का सपना नहीं देखता। इस सपने को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लोग कई तरह के इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाते हैं। उनमें से एक शेयर बाजार भी है। कई मल्टीबैगर्स ने निवेशकों के पैसों को बेहद कम वक्त में कई गुना बढ़ा दिया है। ऐसा ही एक शेयर है ओनिक्स सोलर एनर्जी। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह लगभग 445 रुपये के स्तर पर है।

ओनिक्स सोलर एनर्जी का मार्केट कैप लगभग 88 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू लगभग 10 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, शेयर की कीमत पिछले 3 वर्षों में 3858 प्रतिशत, एक साल में 714 प्रतिशत और केवल 3 महीनों में लगभग 300 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं 5 वर्षों में इसने 7300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

5 साल में 1 लाख के बने 74 लाख


शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 14 फरवरी को 444.10 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 14 फरवरी 2020 को शेयर की कीमत 5.97 रुपये थी। इस बीच बने 7338.86 प्रतिशत रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश आज की तारीख में 18 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 37 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट 74 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

Onix Solar Energy ने हाल ही में फंड जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ओनिक्स सोलर एनर्जी के बोर्ड ने 1 फरवरी की मीटिंग में प्रिफरेंशियल बेसिस पर 10 रुपये फेस वैल्यू के 625,000 इक्विटी शेयरों को जारी कर और आंशिक तौर पर पेड अप 20,35,000 कनवर्टिबल वॉरंट जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

दिसंबर तिमाही में 63 लाख का मुनाफा

ओनिक्स सोलर एनर्जी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 5.73 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 63 लाख रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 3.16 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2023-24 में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 1 लाख रुपये, शुद्ध मुनाफा 21 लाख रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 1 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3600000, 2 साल में मिला 390% रिटर्न

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।