Multibagger picks : तेजी की पिक्चर अभी बाकी है, पुराने तेवर लेकिन नए कलेवर वाले ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई

Multibagger stock picks : गौरांग शाह को HDFC BANK पसंद है। इस स्टॉक में उनकी 1,850 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदारी की सलाह है। धर्मेश कांत की बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह है। पहली तिमाही में बैंक के नतीजे मजबूत रहे हैं

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी की पहली पसंद गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है। इस स्टॉक में उनकी 1,670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

Multibagger stocks : ओल्ड इज गोल्ड, ये कहावत यू ही मशहूर नहीं है, बदलते वक्त के साथ पुरानी चीजों को नई चीजें रिप्लेस कर देती है, लेकिन अक्सर पुरानी चीजें लौटकर आती हैं। अब पुराने फैशन की बात कर लीजिए, या फिर पुराने गाने या पुरानी फिल्में। सब का क्रेज कभी ना कभी फिर से लौटकर आता है। शेयर मार्केट में भी नए-नए कारोबार के साथ नई-नई कंपनियों का उदय होता है। लेकिन मार्केट में बदलते ट्रेंड के बीच पुरानी कंपनियां भी अपने कारोबार में मजबूती से जमी होती हैं। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि कई गुना रिटर्न देने का दम सिर्फ न्यू एज स्टॉक्स में होता है, तो आप अपनी ये धारणा बदल लीजिए। शेयर मार्केट में भी ओल्ड इज गोल्ड का फार्मूला बखूबी लागू होता है। पुरानी कंपनियों के प्रदर्शन की कहानियां सुनिए। आपको यकीन हो जाएगा कि पिक्चर अभी बाकी है।

ये कहानियां सुनाने और अपने पसंदीदा ओल्ड इज गोल्ड शेयर बताने के लिए आज  सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े जियोजीत फाइनेंसियल्स के गौरांग शाह, आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी और चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत।

गौरांग शाह के पसंदीदा स्टॉक


गौरांग शाह को HDFC BANK पसंद है। इस स्टॉक में उनकी 1,850 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदारी की सलाह है। गौरांग का कहना है कि ये देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसका ब्रांच नेटवर्क मजबूत है। एडवांस और डिपॉडिज ग्रोथ में मजबूती कायम है। रिटेल सेगमेंट पर बैंक का फोकस बढ़ा है। सेट क्वालिटी स्टेबल है। पर्याप्त पूंजी से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

ASIAN PAINTS में भी गौरांग की 3,350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि ये पेंट सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी है। पेंट मैन्युफैक्चरिंग में मार्कट लीडर है। Q1 में चुनाव और हीटवेव से आय पर असर दिखा है। प्रोडक्ट मिक्स, कर्मचारी कॉस्ट से मार्जिन घटी है। पहली तिमाही में मार्जिन 4.22% घटकर 18.9% रही है। 1 जुलाई से प्रोडक्ट के दाम 1 फीसदी तक बढ़ाए हैं। कंपनी ने आगे भी कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। कंपनी ने मैसूर प्लांट की उत्पादन क्षमता दोगुना की है।

August auto sales: ग्रामीण इलाकों में 2-व्हीलर डिमांड में बढ़त की उम्मीद, शहरी इलाकों की घट सकती है ऑटो बिक्री की रफ्तार

चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत की पसंद

धर्मेश कांत की बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह है। पहली तिमाही में बैंक के नतीजे मजबूत रहे हैं। तिमाही आधार पर NIMs 0.15 फीसदी बढ़कर 3.07 फीसदी पर रही है। क्रेडिट कॉस्ट में भी 0.64 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। एसेट क्वालिटी सुधरी है। GNPA और NNPA भी घटे हैं। ग्लोबल लोन 16% बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। ग्लोबल डिपॉजिट 9.7 फीसदी बढ़कर 7.64 लाख करोड़ रुपए पर रहा है।

धर्मेश कांत की दूसरी पसंद स्वराज इंजन्स है। अच्छे मॉनसून से ट्रैक्टर डिमांड बढ़ेगी। कंपनी डीजल ट्रैक्टर इंजन बनाती है। भारत 20-65 HP इंजन ट्रैक्टर का बड़ा मार्केट है। उत्पादन क्षमता 30 फीसदी बढ़ाकर 1.8 लाख यूनिट रही है।

आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी की पसंद

आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी की पहली पसंद गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है। इस स्टॉक में उनकी 1,670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। FY24-26 के दौरान 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है। FY24-26 के दौरान 13 फीसदी घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। FY24-26 के दौरान 7 फीसदी इंटरनेशनल रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ, इंटरनेशनल मार्जिन बढ़ाने पर फोकस है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे सुस्त रहे थे।

नरेंद्र सोलंकी की दूसरी पसंद एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड (सीएमपी: 4,470) है। इस स्टॉक में उनकी 5,553 रूपए के 12 महीने के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि FY25 की मजबूत शुरुआत हुई है आगे का आउटलुक बेहतर है। पहली तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू में 41.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। FY27 तक मोबिलिटी डिविजन रेवेन्यू दोगुना हो सकता है। 4-5 साल में इलेक्ट्रॉनिक्स से 35% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।