Credit Cards

Multibagger Stock: 5 साल में 1493% का शानदार रिटर्न, रेलवे कंपनी को मिला 400 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

पिछले एक महीने में RVNL के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 27 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक यह शेयर 6 फीसदी गिरा है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 1,493 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 404 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 404 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में आज 4 फरवरी को 1.73 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 400.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। RVNL के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तेज गिरावट देखी गई। पिछले तीन कारोबारी दिनों में ही यह स्टॉक 15 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 83442 करोड़ रुपये पर आ गया है।

RVNL को मिले ऑर्डर से जुड़े डिटेल

RVNL ने 4 फरवरी को कहा कि उसे ओडिशा में कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से नया ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट में 27 प्रमुख पुलों का निर्माण शामिल है, जिनमें 22 पुल और पांच रोड ओवर ब्रिज (ROB) शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें एप्रोच पथों के निर्माण के लिए अर्थवर्क, प्रोटेक्शन वर्क्स और अन्य कई कार्य भी किए जाएंगे। यह निर्माण टिकिरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच किया जाएगा।


यह ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है। प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹404.4 करोड़ (जीएसटी सहित) है, और इसे 30 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।

RVNL ने 5 साल में दिया 1,493 फीसदी रिटर्न

पिछले एक महीने में RVNL के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 27 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक यह शेयर 6 फीसदी गिरा है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 1,493 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।