Multibagger: इस गुमनाम NBFC शेयर ने 5 साल में दिया 38000% का रिटर्न, सिर्फ 26,0000 रुपये लगा कर लोग बने करोड़पति

Multibagger Stock: सरस्वती कमर्शियल के शेयरों में पिछले 5 सालों में 38,000 फीसदी से भी अधिक की तेजी आई है और इसने महज 26,000 रुपये के निवेश से अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: क्या आपने इस शेयर में पैसा लगाया है जिसने 26,000 रुपए को 1 करोड़ रुपए बना दिया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई बार गुमनाम कंपनियां भी अपने निवेशकों को हजारों गुना का तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर देती है। ऐसी ही एक कंपनी सरस्वती कमर्शियल इंडिया लिमिटेड (Saraswati Commercial India Limited) है, जिसने महज 5 सालों में अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को करीब 4 करोड़ रुपये बना दिया है। यह एक स्मॉल-कैप एनबीएफसी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 336.89 करोड़ रुपये है।

    Saraswati Commercial के शेयर बुधवार 12 अक्टूबर को बीएसई पर 3,271.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। हालांकि सरस्वती कमर्शियल के शेयरों में जब पहली बार 13 जुलाई 2017 को बीएसई पर कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 8.40 रुपये थी। इस तरह महज सवा 5 सालों में इस शेयर की कीमत 8.40 रुपये से बढ़कर 3,271.05 रुपये पर आ गई है, जो इसकी कीमत में करीब 38,841.07 फीसदी का बंपर इजाफा है।

    इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 13 जुलाई 2017 को Saraswati Commercial के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 3.89 करोड़ रुपये हो गई होती।


    यह भी पढ़ें- Byju's अपना घाटा कम करने के लिए 2,500 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानिए डिटेल

    वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 26 हजार रुपये भी निवेश किए होते, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 1 करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।

    Saraswati Commercial के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इसमें करीब 7.36 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 19.31 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 66 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले साल में इसने अपने निवेशकों की संपत्ति में करीब 4,600 फीसदी का दमदार इजाफा किया है।

    कंपनी के बारे में

    सरस्वती कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड, मुंबई मुख्यालय वाली एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है और शेयरों और सिक्योरिटीज में लेंडिंग और इनवेस्टमेंट के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी की स्थापना 1983 में कोलकाता में हुई थी।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Vikrant singh

    Vikrant singh

    First Published: Oct 12, 2022 11:33 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।