Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई बार गुमनाम कंपनियां भी अपने निवेशकों को हजारों गुना का तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर देती है। ऐसी ही एक कंपनी सरस्वती कमर्शियल इंडिया लिमिटेड (Saraswati Commercial India Limited) है, जिसने महज 5 सालों में अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को करीब 4 करोड़ रुपये बना दिया है। यह एक स्मॉल-कैप एनबीएफसी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 336.89 करोड़ रुपये है।
Saraswati Commercial के शेयर बुधवार 12 अक्टूबर को बीएसई पर 3,271.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। हालांकि सरस्वती कमर्शियल के शेयरों में जब पहली बार 13 जुलाई 2017 को बीएसई पर कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 8.40 रुपये थी। इस तरह महज सवा 5 सालों में इस शेयर की कीमत 8.40 रुपये से बढ़कर 3,271.05 रुपये पर आ गई है, जो इसकी कीमत में करीब 38,841.07 फीसदी का बंपर इजाफा है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 13 जुलाई 2017 को Saraswati Commercial के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 3.89 करोड़ रुपये हो गई होती।
वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 26 हजार रुपये भी निवेश किए होते, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 1 करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।
Saraswati Commercial के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इसमें करीब 7.36 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 19.31 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 66 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले साल में इसने अपने निवेशकों की संपत्ति में करीब 4,600 फीसदी का दमदार इजाफा किया है।
सरस्वती कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड, मुंबई मुख्यालय वाली एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है और शेयरों और सिक्योरिटीज में लेंडिंग और इनवेस्टमेंट के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी की स्थापना 1983 में कोलकाता में हुई थी।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।