Multibagger Stock: बीज और एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट इंडस्ट्री की कंपनी श्रीओसवाल सीड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.16 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 35.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 324.72 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 61.17 रुपये और 52-वीक लो 23.25 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है।