Multibagger Stock: 4 साल में ही 22 गुना बढ़ा पैसा, स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय

Multibagger Stock: नवंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 65 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1439.95 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि चार साल में ही इसने 2115 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 22 गुना बढ़ गया

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक में कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है।

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक में कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। अगर आप ऐसे किसी स्टॉक की तलाश में हैं तो डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 4.10 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1439.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7,588 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,935.80 रुपये और 52-वीक लो 85.50 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 26 फीसदी डाउन है।

स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर देश की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनी है। कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने पर फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 3 दिसंबर 2024 की तारीख तय की गई है।


सब्सिडियरी में करेगी ₹3 करोड़ का निवेश

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी DICABS Nextgen Special Alloys Private Limited के शेयरों में निवेश करने को भी मंजूरी दी है। यह निवेश 2,99,97,000 रुपये या लगभग 3 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए सब्सिडियरी का 29,99,700 शेयरों का राइट्स इश्यू लाया जाएगा।

कैसा रहा है Diamond Power के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 6 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 45 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 787 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 1466 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। नवंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 65 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1439.95 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि चार साल में ही इसने 2115 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 22 गुना बढ़ गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।