Multibagger Share: रबर इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 9800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी। लेकिन अब यह 950 रुपये के लेवल पर है। शेयर 2 साल में 400 प्रतिशत और एक साल में 57 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का नाम है टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर। कंपनी वेस्ट टायर्स को डाउनस्ट्रीम वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में कनवर्ट करती है। इसके 4 प्लांट भारत में और 1 ओमान में है।
