Credit Cards

Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी ने इस साल 195% बढ़ा दिया पैसा, अब देगी बोनस शेयर, यह रिकॉर्ड डेट फिक्स

Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी U.H.Zaveri ने इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है

अपडेटेड Oct 09, 2022 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
U. H. Zaveri को 1999 में खोला गया था और तब से इसका ज्वैलरी स्टोर गुजरात के अहमदाबाद में जाना-माना नाम बन चुका है। (Image- Company Website)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी U.H.Zaveri ने इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में अब तक यह 195.60 फीसदी उछल चुका है और अब कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है।

    एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 19 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले बोनस शेयरों को 2:3 के रेश्यो में जारी किया जाएगा यानी कि शेयरधारकों को दो शेयर के बदले में तीन शेयर बोनस में मिलेंगे।

    Stock Tips: इन फाइनेंशियल शेयरों में लगाएं पैसे, 29% तक बढ़ जाएगी पूंजी


    इस साल दोगुना से अधिक बढ़ाई पूंजी

    U.H.Zaveri के शेयरों में इस साल शानदार तेजी रही। इस साल यह 195 फीसदी से अधिक उछला है यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुने के करीब पहुंच गई। शॉर्ट टर्म की बात करें तो एक महीने में ही इसने 53 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है और 6 महीने में 130.94 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका मौजूदा भाव 36.95 रुपये है जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसका मार्केट कैप 22.60 करोड़ रुपये है।

    Multibagger Stock: दिग्गज आईटी कंपनी ने 25 गुना बढ़ा दिया पैसा, एक्सपर्ट्स भी इस टारगेट पर दे रहे निवेश की सलाह

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे 1999 में खोला गया था और तब से इसका ज्वैलरी स्टोर गुजरात के अहमदाबाद में जाना-माना नाम बन चुका है। यह गहनों की न सिर्फ खुदरा बल्कि थोक बिक्री भी करती है। कंपनी की प्रोडक्ट्स की बात करें तो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह सोने और चांदी के गहने बेचती है जिसमें स्टोन्स भी लगवा सकते हैं। यह इयरिंग्स, हार, नाक की बाली, चूड़ियां, कंगन, ब्रेसलेट्स इत्यादि की बिक्री करती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।