Multibagger Stock: ज्वैलरी बेचने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी U.H.Zaveri ने इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में अब तक यह 195.60 फीसदी उछल चुका है और अब कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है।
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 19 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले बोनस शेयरों को 2:3 के रेश्यो में जारी किया जाएगा यानी कि शेयरधारकों को दो शेयर के बदले में तीन शेयर बोनस में मिलेंगे।
इस साल दोगुना से अधिक बढ़ाई पूंजी
U.H.Zaveri के शेयरों में इस साल शानदार तेजी रही। इस साल यह 195 फीसदी से अधिक उछला है यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुने के करीब पहुंच गई। शॉर्ट टर्म की बात करें तो एक महीने में ही इसने 53 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है और 6 महीने में 130.94 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका मौजूदा भाव 36.95 रुपये है जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसका मार्केट कैप 22.60 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे 1999 में खोला गया था और तब से इसका ज्वैलरी स्टोर गुजरात के अहमदाबाद में जाना-माना नाम बन चुका है। यह गहनों की न सिर्फ खुदरा बल्कि थोक बिक्री भी करती है। कंपनी की प्रोडक्ट्स की बात करें तो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह सोने और चांदी के गहने बेचती है जिसमें स्टोन्स भी लगवा सकते हैं। यह इयरिंग्स, हार, नाक की बाली, चूड़ियां, कंगन, ब्रेसलेट्स इत्यादि की बिक्री करती है।