Multibagger Stock: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों ने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी लांग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है और 20 साल से भी कम से में इसने निवेशकों का पैसा 25 गुना से अधिक बढ़ाया है।
इस साल टीसीएस के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई और वैश्विक स्तर सख्त मौद्रिक नीतियों के चलते आईटी कंपनियों की माली हालत पर निगेटिव असर पड़ा है। हालांकि फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग समूह ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। टीसीएस का बीएसई पर मौजूदा शेयर भाव (TCS Share Price) 3064.95 रुपये है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है TCS
टीसीएस के शेयर 27 अगस्त 2004 को 120.29 रुपये के भाव पर थे जो अब 25 गुना से अधिक बढ़कर 3064.95 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो वह अब तक 25 लाख रुपये से अधिक हो गए होते।
अभी की बात करें तो यह एक साल के ऊंचे स्तर करीब 32 फीसदी डिस्काउंट पर है। 18 जनवरी 2022 को यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर 4,045.50 रुपये पर पहुंचा था। उसके बाद इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और 26 सितंबर 2022 को 2926 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि इसके बाद से टीसीएस 4 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है।
20 फीसदी तेजी का है रूझान
बीएनपी पारिबास ने टीसीएस में निवेश के लिए 3700 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है यानी कि 3064.95 रुपये के मौजूदा भाव पर निवेश कर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 3650 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है। मैनेजमेंट के मुताबिक बड़े सौदों को हासिल करने के चलते चालू वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की ग्रोथ दोहरे अंकों में रह सकती है। इस कारण ब्रोकरेज फर्म इसमें निवेश के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।