Stock Tips: घरेलू मार्केट में इन दिनों तेजी का रूझान दिख रहा है और पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेस्टिव सीजन के चलते खरीदारी का रूझान है जिससे मार्केट को सपोर्ट मिला हुआ है।
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो फाइनेंशियल शेयरों में निवेश कर शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings), आरबीएल बैंक (RBL Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) में निवेश की सलाह दी है। इनमें पैसे लगाकर 29 फीसदी तक की कमाई की जा सकती है।
इक्विटास होल्डिंग्स एक कोर इंवेस्टमेंट कंपनी है जो डिपॉजिट नहीं ले सकती है और आरबीआई के पास रजिस्टर्ड है। इसका काम सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश करना और उन्हें कर्ज मुहैया कराना है।
बीएसई पर अभी इसके शेयर 100.55 रुपये हैं और ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 130 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया जो 29.29 फीसदी अपसाइड है।
निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आरबीएल बैंक (पूर्व नाम रत्नाकर बैंक) में मौजूदा भाव पर निवेश कर 22.35 फीसदी का रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
आरबीएल बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। इसकी शुरुआत 1943 में हुई थी। यह छह वर्टिकल- कॉर्पोरेट और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग, कॉमर्शियल बैंकिंग, ब्रांच और बिजनेस बैंकिंग, रिटेल एसेट्स, डेवलपमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल इंक्लूजन, ट्रेजरी और फाइनेंयिल मार्केट ऑपरेशंस में सेवाएं मुहैया कराता है।
इस बैंक में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया था। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक फेडरल बैंक का मुख्यालय केरल के कोच्चि में है। शेयरों की बात करें तो इसका मौजूदा भाव 122.90 रुपये है और 145 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 18 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक के बाद देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक में मौजूदा भाव पर निवेश कर 10.90 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। इसका मौजूदा भाव 135.25 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक स्माल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश पर 15 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। पहले इसे गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली कंपनी एयू फाइनेंसर्स लिमिटेड के रूप में स्थापित किया गया था जो करीब पांच साल पहले एसएफबी बन गया। इसका मौजूदा भाव 591.05 रुपये है और टारगेट प्राइस 680 रुपये है।
निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक को लेकर भी ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव दिख रहे हैं और 875 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दे रहे हैं। इस बैंक में मौजूदा भाव 755.90 पर निवेश कर 15.76 फीसदी का मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।