Multibagger stock : मल्टीबैगर स्टॉक वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3 फीसदी तक की रैली देखी गई। यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई 1,040.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस शेयर में दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया का भी निवेश है। इस शेयर ने एक साल में ही अपने निवेशकों को 210 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 53 फीसदी चढ़ चुके हैं।
नतीजों की घोषणा के बाद से चढ़ रहे हैं शेयर
कंपनी ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 66 फीसदी बढ़ा है। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में बढ़त देखी गई है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक स्टॉक ने बहुत कम वोलैटिलिटी दिखाई है और 0.3 के 1 साल के बीटा के साथ कारोबार किया है। इसका प्राइस-टू-बुक रेश्यो 6.5 है।
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.42 फीसदी बढ़कर 13.43 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 8.07 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी की बिक्री 59.99 फीसदी बढ़कर 176.28 करोड़ रुपये हो गई है। मार्च 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 110.18 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57.29 फीसदी बढ़कर 21.58 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 13.72 करोड़ रुपये था।
कचोलिया ने पिछले महीने खरीदे 4 लाख शेयर
दिग्गज निवेशक कचोलिया ने पिछले महीने कंपनी के 400,000 शेयर 750 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर 2022 तिमाही के अंत में वीनस पाइप्स में कचोलिया की कोई होल्डिंग नहीं थी। लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सार्वजनिक रूप से 1,965.8 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 42 स्टॉक हैं।