Multibagger: इस शेयर ने सिर्फ 25 हजार रुपये के निवेश से लोगों को बना दिया करोड़पति, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

Multibagger Stocks: एस्ट्रल लिमिटेड ने पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को 400 गुना से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड Sep 17, 2022 पर 7:11 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stocks: एस्ट्रल लिमिटेड 47.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला एक लार्जकैप शेयर है

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेशक अगर धैर्य के साथ सही कंपनी में लंबे समय तक अपना बनाए रखें, तो वह काफी मोटा पैसा बना सकते हैं। एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) के शेयर ने 'निवेश के इसी मंत्र' को सही साबित किया है और पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत में 400 गुना से भी अधिक की उछाल आई है।

Astral Ltd के शेयर शुक्रवार 16 सितंबर को NSE पर 2,347 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 23 मार्च 2007 को जब इसने NSE पर कारोबार शुरू किया था, तब इसके शेयरों की प्रभावी कीमत सिर्फ 5.57 रुपये थी। इस तरह पिछले 25 सालों में इसके शेयरों की कीमत करीब 42,050 फीसदी बढ़ी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 23 मार्च 2007 को Astral Ltd के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 4.21 लाख रुपये होती है। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस दिन सिर्फ 25 हजार रुपये भी लगाया होगा, तो उसके 25 हजार रुपये की वैल्यू भी आज बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख रुपये होती।


शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में करीब 15 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले एक साल में इसकी कीमत 13.75 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 433.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 5.33 लाख रुपये हो गई होती।

यह भी पढ़ें- SBI vs PNB: ये 2 पब्लिक सेक्टर बैंक FD पर दे रहे हैं इतना ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड 47.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला एक लार्जकैप शेयर है। यह CPVC पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली भारत की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है।

कंपनी की वित्तीय सेहत

एस्ट्रल ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 75 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73 फीसदी बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो बीते साल समान अवधि में 701 करोड़ रुपये था। वहीं कुल खर्च 81.15 फीसदी बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2022 7:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।