Multibagger Stocks: इस सीमेंट कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी शेयरों में बंपर तेजी का है दम

Multibagger Stocks: सीमेंट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह करीब 7% टूट चुका है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति तो बनाया ही है, शॉर्ट टर्म में भी फटाफट पांच महीने में ही 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
सरकार जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है, उससे सीमेंट की मांग बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर से भी डिमांड बढ़ रही है। निजी कंपनियां खर्च बढ़ा रही हैं और इंडिविजुअल भी अपने घर तेजी से तैयार कर रहे हैं। इन सबके चलते सीमेंट की मांग बढ़ेगी जिससे JK Lakshmi Cement के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट ( JK Lakshmi Cement) के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह करीब 7% टूट चुका है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति तो बनाया ही है, शॉर्ट टर्म में भी फटाफट पांच महीने में ही 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक जेके लक्ष्मी सीमेंट को सीमेंट की बढ़ती मांग से तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में मौजूदा लेवल पर निवेश कर 17 फीसदी से अधिक मुनाफा कूट सकते हैं। इसके शेयर आज BSE पर 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 851.85 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Price) पर बंद हुए हैं।

    20 साल में ₹83 हजार बना ₹1 करोड़

    जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 28 नवंबर 2003 को महज 6.99 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 851.85 रुपये पर है यानी कि महज 20 साल में इसने निवेशकों को 83 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर सिर्फ लॉन्ग ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी धमाल मचा रहे हैं। 31 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 608.10 रुपये पर था। इस लेवल से पांच महीने में ही यह 50 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 915.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है।


    Zerodha के सीईओ Nithin Kamath नए रोल में, स्टार्टअप पर देंगे सरकार को सलाह

    JK Lakshmi Cement में अब क्या है रुझान

    सरकार जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है, उससे सीमेंट की मांग बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर से भी डिमांड बढ़ रही है। निजी कंपनियां खर्च बढ़ा रही हैं और इंडिविजुअल भी अपने घर तेजी से तैयार कर रहे हैं। इन सबके चलते सीमेंट की मांग बढ़ेगी जिससे जेके लक्ष्मी सीमेंट के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा जेके लक्ष्मी सीमेंट अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ा रही है और कई रणनीतिक फैसले ले रही है जिससे इसका प्रति टन EBIDA प्रति टन सुधरकर वित्त वर्ष 2025 में 900 रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 970 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। अभी यह आंकड़ा 700 रुपये पर है।

    ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 10 फीसदी, नेट प्रॉफिट 26 फीसदी और EBITDA भी 24 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1000 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Dec 21, 2023 4:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।