Multibagger Stocks : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी Lancor Holdings पर नजर रख सकते हैं। इसने कम समय में ही अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। आज 27 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह NSE पर 50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 202.50 करोड़ रुपये है।
1:2 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान
Lancor Holdings अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक दो इक्विटी शेयरों के बदले एक बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 18 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। ऐसे बोनस शेयर 12 सितंबर 2023 को या उससे पहले क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी अपने फ्री रिजर्व से इश्यू के लिए 4.05 करोड़ का इस्तेमाल करेगी।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 57 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 74 फीसदी की रैली देखी गई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 1580 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
Lancor Holdings रियल एस्टेट डेवलपमेंट, कमर्शियल प्रॉपर्टीज को लीज पर देने और इससे जुड़ी गतिविधियों के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी ने अभी तक जून तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए हैं।