Multibagger Stocks : 3 सालों में 1580% का बंपर रिटर्न, अब शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा

Multibagger Stocks : पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 57 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 74 फीसदी की रैली देखी गई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 1580 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 9:00 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी Lancor Holdings पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stocks : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी Lancor Holdings पर नजर रख सकते हैं। इसने कम समय में ही अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। आज 27 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह NSE पर 50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 202.50 करोड़ रुपये है।

1:2 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान

Lancor Holdings अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक दो इक्विटी शेयरों के बदले एक बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 18 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। ऐसे बोनस शेयर 12 सितंबर 2023 को या उससे पहले क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी अपने फ्री रिजर्व से इश्यू के लिए 4.05 करोड़ का इस्तेमाल करेगी।


कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 57 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 74 फीसदी की रैली देखी गई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 1580 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

कंपनी के बारे में

Lancor Holdings रियल एस्टेट डेवलपमेंट, कमर्शियल प्रॉपर्टीज को लीज पर देने और इससे जुड़ी गतिविधियों के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी ने अभी तक जून तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 27, 2023 9:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।