Multibagger Stocks: लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में भी पैसों की झमाझम बारिश, अब भी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में है दम

Multibagger Stocks: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों ने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी ताबड़तोड़ पैसों की बारिश की है। लॉन्ग टर्म में तो इसके एक रुपये से भी सस्ते शेयर (Penny Stocks) ने फटाफट करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में ढाई गुना से अधिक पैसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमती दिख नहीं रही है

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही में NCC का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 31.89 फीसदी बढ़कर 4380 करोड़ रुपये और मुनाफा 33 फीसदी उछलकर 409 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाली तिमाहियों में भी इसके नतीजे मजबूत रहने वाले हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: बिल्डिंग बनाने से लेकर सिंचाई, माइनिंग और रेलवे सेक्टर के लिए कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी NCC के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने ताबड़तोड़ पैसों की बारिश की है। लॉन्ग टर्म में तो इसके एक रुपये से भी सस्ते शेयर (Penny Stocks) ने फटाफट करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में इसने ढाई गुना से अधिक पैसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी इसके शेयरों की स्पीड थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर अभी 162.15 रुपये (NCC Share Price, शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर बंद भाव) पर है।

    ₹55 हजार बन गए एक करोड़

    एनसीसी के शेयर करीब 22 साल पहले 5 अक्टूबर 2001 को महज 89 पैसे के भाव पर थे। अब यह 162.15 रुपये पर है यानी कि महज 55 हजार रुपये के निवेश पर निवेशक करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि यह शेयर सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही रिटर्न मशीन बना हुआ है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी धड़ाधड़ पैसे छाप रहा है। पिछले साल 17 अक्टूबर 2022 को को यह एक साल के निचले स्तर 68.55 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में ही यह 158 फीसदी से अधिक उछलकर 1 सितंबर 2023 को 15 साल के हाई 176.95 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह 8 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।


    FY24 में PLI Scheme का पहला फंड जारी, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को मिला ₹1000 करोड़

    NCC में अब आगे क्या है रुझान?

    जून तिमाही में एनसीसी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 31.89 फीसदी बढ़कर 4380 करोड़ रुपये और मुनाफा 33 फीसदी उछलकर 409 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में इसे 8154 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले जो सालाना आधार पर 83 फीसदी अधिक रहा और इसका ऑर्डर बुक 54110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके ऑर्डर बुक में सबसे बड़ा ऑर्डर यूपी जल जीवन वाटर प्रोजेक्ट का है जो 16500 करोड़ रुपये का है। जुलाई में इसे 1919 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

    मैनेजमेंट को भरोसा है कि यूपी जीवन वाटर प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्ट के दम पर इस वित्त वर्ष 2024 में 20 फीसदी के सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य हासिल हो जाएगा और शुद्ध मुनाफे के मार्जिन में भी उछाल रहेगी। ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज का मानना है कि बढ़ते ऑर्डर और काम पूरा होने की गति में तेजी के दम पर आने वाली तिमाहियों में भी इसके नतीजे मजबूत रहेंगे। ऐसे में ब्रोकरेज ने 213 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Oct 16, 2023 9:47 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।